Maiya Yojana 6th Installment: अभी हाल ही में मईयां सम्मान योजना की पांचवी किस्त 6 जनवरी 2025 को जारी की गई थी। इस योजना के अंतर्गत 56 लाख लाभार्थियों को ₹2500 की धनराशि दी गई थी। अब झारखंड की महिलाएं मईयां योजना की अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। अब उन्हें ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं क्योंकि मैया सम्मान योजना की छठी किस्त भी जनवरी महीने में ही जारी की जाएगी।
मईयां सम्मान योजना की शुरुआत 2024 में की गई थी। इस योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पहले इस योजना के अंतर्गत ₹1000 की धनराशि महिलाओं के खाते में डायरेक्ट भेजी जाती थी, जिसे दिसंबर 2024 से बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है। अब तक महिलाओं को ₹2500 की एक ही किस्त मिली है, जो दिसंबर महीने की है।
तो चलिए जानते हैं मैया योजना की छठी किस्त कब जारी होगी और जिन महिलाओं का पैसा नहीं निकल रहा, उन्हें क्या करने की आवश्यकता है, सबके बारे में हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताया है कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Maiya Yojana क्या है?
मैया सम्मान योजना महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। हेमंत सोरेन सरकार ने इस योजना की शुरुआत 2024 में की थी। अब तक महिलाओं को इस योजना के अंतर्गत 5 किस्तों का लाभ मिल चुका है। आखिरी किस्त 6 जनवरी 2025 को जारी की गई थी और अब महिलाएं मैया योजना की छठी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
Maiya Samman Yojana लिस्ट देखे, ₹2500 मिलेगा
Maiya Samman Yojana 6th Installment Date
मैया योजना की 6वीं किस्त जनवरी महीने में ही जारी की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि मैया सम्मान योजना की छठी किस्त 26 जनवरी 2025 को जारी हो सकती है। इसके संबंध में समाज कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों को मैया सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2500 की राशि लाभार्थियों को भेजने के लिए तैयारी करने को कहा है। अब महिलाओं को ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं,20- 26 जनवरी 2025 तक उनके खाते में मैया योजना की राशि DBT के माध्यम से भेज दी जाएगी।
Maiya yojna पर आई बड़ी खबर, महिलाओं के खाते में इस दिन आएंगे दो महीने की एकमुश्त राशि! jharkhandnews@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @JmmJharkhand #jharkhandsamachar #politicalupdates #yojana #yojanaupdates #hindi #newsupdate #newsheadlines #newsupdates #news24 #newsupdates pic.twitter.com/1j9Jy4rxjc
— The Fourth Pillar (@fourthpillartfp) February 2, 2025
Maiya Samman Yojana New Website
सामाजिक सुरक्षा कोसांग झारखंड के द्वारा मैया सम्मान योजना की नई वेबसाइट पर काम चल रहा है, जो जल्द ही लॉन्च की जाएगी। ऐसा पाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत जिन महिलाओं ने आवेदन किया था, उनके आवेदन फॉर्म में काफी त्रुटियां पाई गई हैं, जिसकी वजह से उन्हें पैसे नहीं मिल रहे। इन समस्याओं को सुधारने के लिए झारखंड सरकार जल्द ही मईयां सम्मान योजना का नया पोर्टल लॉन्च करने जा रही है। तब तक पुराने पोर्टल पर ही काम शुरू किया गया है।
Maiya Samman Yojana List मे नाम नहीं, फिर से भरना होगा फ़ोम
अब प्रज्ञा केंद्र से नहीं कर सकेंगे आवेदन
अब तक आप अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकते थे, परंतु सरकार ने प्रज्ञा केंद्र के आवेदनों को रद्द कर दिया है। अब आप प्रज्ञा केंद्र से मईयां योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। ऐसा देखा जा रहा था कि प्रज्ञा केंद्र के द्वारा आने वाले आवेदनों में काफी गड़बड़ी हो रही थी, इसलिए सरकार को यह अहम फैसला लेना पड़ा। सरकार की नई वेबसाइट पर सीईओ और BDO को लॉगिन करने का विकल्प दिया जाएगा।
मईयां सम्मान योजना पोर्टल
- मईयां सम्मान योजना के इस नए पोर्टल में आम नागरिक आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- इस पोर्टल में अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी को लॉगिन करने दिया जाएगा, इसके लिए उन्हें लॉगिन आईडी प्रदान की जाएगी।

मेरा नाम राहुल है और मेरे द्वारा ही इस वेबसाईट को संचालित किया जाता है। में ग्रैजवैशन कर रहा हूँ और मुझे राजनीति, शिक्षा, टेक, औटोमोबिल मे काफी रुचि है।