Jawahar Utkarsh Yojana 2025: कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा 23 मार्च को आयोजित

Jawahar Utkarsh Yojana 2025: :पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि कक्षा 6 के 2025-26 सेशन के लिए प्रवेश परीक्षा 23 मार्च को आयोजित होने वाली है। आदर्श एकलव्य आवासीय स्कूल को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है, जहां पर दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इस परीक्षा में चयनित छात्रों, जो अनुसूचित जाति और जनजाति के होंगे, उन्हें राज्य सरकार कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ने का अवसर निशुल्क प्रदान करेगी। इस योजना का उद्देश्य प्रतिभावान आदिवासी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। जो बच्चे जोहर उत्कर्ष योजना प्रवेश परीक्षा पास कर लेते हैं, उन्हें कक्षा 6 से 12वीं तक निशुल्क पढ़ाया जाता है।

YojanaJawahar Utkarsh Yojana 2025
LocationChhattisgarh
BenefitClass 6-12 Free Education
For SC/ST Students
Eligibility80% in 4th Class
Exam Date23 March 2025

उत्कर्ष योजना क्या है?


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू हुई है। फलस्वरूप, इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 के छात्रों को कक्षा 12वीं तक स्कूल फीस और अन्य खर्च सरकार उठाती है। इस योजना के तहत प्रतिभावान छात्रों को चयनित उत्कृष्ट प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करवाया जाता है।

आदिवासियों की सोच और उनकी शिक्षा में सुधार लाने के लिए सरकार की यह एक महत्वकांक्षी पहल है। इस योजना से बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।

Utkarsh Yojana Eligibility Criteria

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता के परिवार को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पहले तक की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।
  • कक्षा 4थी में 80% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही इस चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
  • विद्यार्थी के पास अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम होनी चाहिए।

Jawahar Utkarsh Yojana Exam Date

जवाहर उत्कर्ष योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन होने वाला है| आपको बता दे कि 23 मार्च 2025 को चयन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रहेगा। इस परीक्षा में 100 अंक के MCQ टाइप क्वेश्चन आएंगे। 

इस परीक्षा के लिए केवल आदिवासी वर्ग के बच्चे ही आवेदन कर सकते हैं। 

सीट निर्धारण

  • विद्यार्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिलेवार तरीके से सीटों का आवंटन किया जाएगा।
  • किसी जिले में सीटों की पूर्ति न होने पर दूसरे जिले के बच्चों को अन्य जिले में दाखिला मिल सकता है।
  • पर्याप्त सीटों का मतलब यह नहीं है कि सभी को एडमिशन मिलेगा।
  • राज्य सरकार के बजट के अनुसार ही विद्यार्थियों का प्रवेश निर्धारित किया जाएगा।

Exam Pattern

  • साइंस, मैथ, इंग्लिश, हिंदी एवं एनवायरनमेंट से संबंधित कक्षा 5 के स्तर पर सवाल पूछे जाएंगे।
  • इस प्रवेश परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा देने के लिए आपको 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा ओएमआर शीट में ली जाएगी।

Jawahar Utkarsh Yojana 2025: आवेदन कैसे करें?

  • एप्लीकेशन फॉर्म छात्र के लिए स्कूल हेड द्वारा अग्रसारित किया जाएगा।
  • आवेदन के अग्रसारित करने से पूर्व स्कूल प्रमुख छात्र की शैक्षणिक योग्यता, स्थाई जाति, निवास और आय संबंधित जानकारी की पुष्टि करेंगे।
  • अधूरे आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
  • सभी आवेदन पत्र 14 फरवरी 2025 तक जमा हो जाने चाहिए।
  • एग्जाम सेंटर में लिखने के लिए राइटिंग पैड ले जा सकते हैं।

Leave a Comment